जमुई/बिहार। जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के धमना चौक पर सोमवार को एक अनियंत्रित हाइवा डंपर अचानक हादसे का शिकार हो गया। डंपर जिन्हारा सड़क मार्ग की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह धमना मोड़ के समीप पहुंचा, चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और डंपर सीधे सड़क किनारे बने मकान से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मकान स्वामी विंदेश्वरी ठाकुर ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण एक ही वर्ष में उनके मकान को दो बार भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बावजूद इसके उन्हें अब तक किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला।
स्थानीय राहगीर दिनेश कुमार यादव, ग्रामीण जीतेंद्र कुमार और गणेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने भी प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पर पुलिस बल और प्रभावी व्यवस्था की जाती है तो बेलगाम वाहनों पर नियंत्रण संभव होगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार हो रहे हादसों से लोग दहशत में हैं। इसलिए शीघ्र ही प्रशासनिक पहल जरूरी है।
Tags:
Bihar

