जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 सितंबर 2025, शुक्रवार : जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में बीते गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के विस्तार, शिक्षकों के बीमा और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कुशल एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री किट प्रत्येक विद्यालय की ओर से सहयोग के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। यह किट या बैग सुदूर क्षेत्रों में जाकर मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संगठन की ओर से वितरित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई। यह तय किया गया कि प्रत्येक प्रखंड में अधिक से अधिक विद्यालयों को संगठन से जोड़ा जाएगा ताकि सभी के सहयोग से संगठन के कोष को सशक्त किया जा सके। आर्थिक मजबूती आने पर प्रखंड एवं जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन संभव हो सकेगा।
बैठक के दौरान सभी विद्यालयों के निदेशकों को जिला अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक विद्यालय अपने अधिक से अधिक शिक्षकों को एनटीटी प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करे।
बैठक में गिद्धौर प्रखंड स्तर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई—
1. प्रखंड अध्यक्ष : राजेश पाठक
2. सचिव : अजय कुमार सिंह
3. कोषाध्यक्ष : किस्टो झा
4. उपाध्यक्ष : राजेश कुमार
5. मीडिया प्रभारी : आशीष कुमार सिन्हा
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, विश्वास सिंह, राजेश पाठक, अजय कुमार सिंह, किस्टो झा और आशीष कुमार सिन्हा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:
Bihar