Bihar Elections: झाझा में JDU प्रत्याशी दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान तेज, मिल रहा अपार जनसमर्थन

जमुई/बिहार। झाझा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत का जनसंपर्क अभियान इन दिनों जोर पकड़ चुका है। शनिवार को उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया। जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में जहां-जहां वे पहुंचे, वहां का जनउत्साह यह संदेश दे रहा था कि झाझा की जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के पक्ष में एकजुट है। दामोदर रावत ने कहा कि झाझा की जनता का जो उत्साह देखा, वह साफ दर्शाता है कि हर बूथ, हर गांव एनडीए के साथ खड़ा है। जब भी जनता के बीच जाता हूं, उनकी आंखों में जो उम्मीद और विश्वास दिखता है, वही मुझे दिन-रात काम करने की ऊर्जा देता है।

शनिवार को उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के बांझी कुशुम, दुर्गा मंदिर, चोड़ीहा मुसहर टोला, मंगरार, खिलार पंचायत के अमरवा, पवना गांव सहित आसपास के टोलों में जाकर लोगों से संवाद किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जनता का यह जनसमर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यही प्रेरणा बिहार के विकास की दिशा तय करेगी। रावत ने आगे कहा कि झाझा विधानसभा के युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी, श्रमिक और बुजुर्ग सभी आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड के कनकचौर पंचायत के मगही रविदास टोला, मोहनपुर पंचायत के कर्रा, डोमा महडर, घोटारी गांव आदि में जाकर लोगों से संवाद किया और उन्हें विकास की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम, विश्वास और अपनापन यह स्पष्ट कर रहा है कि झाझा विधानसभा की जनता इस बार भी विकास और स्थिरता के पक्ष में एकमत है। आप सबका प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। इसी विश्वास के साथ हम सब मिलकर झाझा ही नहीं, पूरे बिहार को विकास के नए शिखर तक पहुंचाएंगे।  

दामोदर रावत ने इस दौरान एनडीए के विकसित बिहार संकल्प पत्र की मुख्य बातें भी जनता के सामने रखीं। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार बनने पर महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में विशेष योजना के तहत दो लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी। महिला रोजगार योजना के अंतर्गत एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी और मिशन करोड़पति से महिला उद्यमिता का नया युग शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सशक्त नारी, सशक्त बिहार के इस नारे के साथ एनडीए सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सम्मान दोनों देगी। वहीं युवाओं के लिए भी बड़े कदम उठाए जाएंगे। प्रत्येक अनुमंडल में एससी विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को 2,000 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।

जनसंपर्क कार्यक्रमों में एनडीए के घटक दलों जदयू, भाजपा, लोजपा (रा), हम, और रालोमो के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। जगह-जगह लोगों ने दामोदर रावत का स्वागत फूल-मालाओं और नारों से किया। झाझा का माहौल इस समय चुनावी रंग में रंगा हुआ है, और दामोदर रावत के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत दे रहा है कि इस बार भी झाझा की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन के नाम पर एनडीए को अपना समर्थन देने को तैयार है और छठी बार दामोदर रावत को झाझा विधानसभा से नेतृत्व देने को लेकर आश्वस्त है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को झाझा विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
और नया पुराने