लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। राजधानी लखनऊ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास एक महिला का पर्स छीनकर भागने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया सामान, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब एक महिला ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास पहुंची, दो बाइक सवार युवकों ने अचानक उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस सक्रिय हुई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीनों आरोपियों — मोहम्मद दानिश, अरुण और अल्ताफ — को धर-दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।
चौक थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इनके साथ कोई और भी गिरोह के सदस्य जुड़े हुए हैं।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने चौक पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। वहीं, पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
#LootersArrested #LucknowCrime #UttarPradeshPolice #ChowkThana
Tags:
Uttar Pradesh


