लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आतंकियों के पास से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद हुआ है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि वे किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों की पहचान आजाद सुलेमान और मो. सुहेल (उत्तर प्रदेश निवासी) तथा एक अन्य स्थानीय युवक के रूप में हुई है। इनमें आजाद सुलेमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है, जबकि मो. सुहेल का संबंध लखीमपुर खीरी से बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी हथियारों और विस्फोटक सामग्री की सप्लाई में शामिल थे। एटीएस को शक है कि ये आतंकी किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए थे और देश के विभिन्न हिस्सों में अपने सहयोगियों के माध्यम से गतिविधियां चला रहे थे।
सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश एटीएस भी हरकत में आ गई है। एक विशेष टीम लखनऊ से गुजरात रवाना हो चुकी है, जो दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके यूपी कनेक्शन की तहकीकात करेगी। जांच का फोकस यह पता लगाने पर है कि क्या प्रदेश में इनके अन्य साथी या sleeper cells सक्रिय हैं।
एटीएस सूत्रों के अनुसार, बरामद किए गए केमिकल और हथियारों का उपयोग किसी बड़ी आतंकी वारदात में किए जाने की योजना थी। फिलहाल तीनों आरोपियों को गुजरात में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
गुजरात एटीएस ने बताया कि बरामद केमिकल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जबकि यूपी एटीएस स्थानीय स्तर पर दोनों आतंकियों के संपर्कों की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों जिलों — शामली और लखीमपुर — में भी अलर्ट जारी कर दिया है।
सुरक्षा एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि यह नेटवर्क कहां तक फैला है और इनका उद्देश्य क्या था।
#ISIS #TerroristArrest #UPATS #GujaratATS #Lucknow #NationalSecurity #UPPolice #GujaratPolice
Tags:
Uttar Pradesh

