Jamui: झाझा विधानसभा में प्रचार के अंतिम दिन JDU प्रत्याशी दामोदर रावत की बेटियों ने संभाला मोर्चा, 11 नवंबर को वोटिंग

जमुई/बिहार। रविवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहा। गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चरम पर रहा, जहां एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक दामोदर रावत के समर्थन में उनकी बेटियां नीलम, सपना और नंदिनी ने मोर्चा संभाला। तीनों बेटियां अपने पिता के पक्ष में घर-घर जाकर लोगों से मिलीं और उनसे ‘तीर’ निशान पर बटन दबाकर दामोदर रावत को विजयी बनाने की अपील करती नजर आईं।

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं और युवतियों में भी खासा उत्साह देखा गया। कई महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जो योजनाएं दी हैं, जैसे स्व-रोजगार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता, वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगों को 1100 रुपए मासिक पेंशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, बेहतर सड़क और शिक्षा व्यवस्था, उन्होंने लोगों के बीच सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।

महिलाओं और युवाओं ने भरोसा जताया कि इस विकास की गति को बनाए रखने के लिए वे एक बार फिर दामोदर रावत को जीत का आशीर्वाद देंगे। ग्रामीण इलाकों में बेटियों का यह सक्रिय प्रचार अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में झाझा विधानसभा सीट पर मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतदाताओं के निर्णय की प्रतीक्षा में हैं।
और नया पुराने