Jamui: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर गिद्धौर में नौ दिवसीय भव्य महायज्ञ का होगा आयोजन

जमुई/बिहार। अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोककल्याण की मंगलकामना के साथ जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर के ऐतिहासिक पंचमंदिर परिसर में नौ दिवसीय भव्य महायज्ञ का आयोजन सनातन संस्कृति सेवा समिति के सौजन्य से होने जा रहा है। यह दिव्य अनुष्ठान 2 फरवरी 2026 को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा तथा 10 फरवरी 2026 को पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।

आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या बेला में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें श्री राम कथा, संगीतमय भजन संध्या, रामलीला मंचन तथा भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था शामिल है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम आध्यात्मिक जागरण, सामाजिक समरसता और लोककल्याण की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजन की तैयारी को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर जनसहयोग सुनिश्चित करने तथा आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग राशि एकत्रित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि यह महायज्ञ भव्यता और शांति के साथ संपन्न हो सके।

बैठक में बिट्टू कुमार रावत, संतोष पंडित, रॉकी कुमार, अनीश कुमार, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार, पीयूष कुमार, रॉनित कुमार, आशीष कुमार, अंजेश कुमार, राज, अमित कुमार, कुणाल, नीतीश कुमार, पवन कुमार पंडित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजक मंडली ने बताया कि यह कार्यक्रम गिद्धौर में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण को और सुदृढ़ करेगा।
और नया पुराने