पटना/बिहार, 20 नवंबर 2025 : बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने आदेश पढ़कर बताया कि संविधान के अनुच्छेद 164(1) के तहत राज्यपाल ने नीतीश कुमार को बिहार का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति भी की गई।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका अभिनंदन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री के तौर पर सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नेताओं में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश शामिल थे। राज्यपाल ने पांच-छह सदस्यों के समूहों में सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह में देशभर से कई बड़े नेता पहुंचे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, नगालैंड के नेफियू रियो सहित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। इसके अलावा एनडीए के उपमुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के प्रमुख भी कार्यक्रम में शामिल हुए। गांधी मैदान में आयोजित यह समारोह बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की एक और ऐतिहासिक पारी की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
Tags:
Bihar


