Jamui: चोरमारा गांव में बाल दिवस सप्ताह पर समग्र सेवा ने बच्चों के बीच रचा उत्साह, प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

जमुई/बिहार। बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर समग्र सेवा द्वारा जमुई जिले के बेहद पिछड़े एवं दुर्गम क्षेत्र चोरमारा में बच्चों के लिए चित्रकला और खेलकूद कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक रूप से पिछड़े बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों से सजाया। परिणामों में ममता कुमारी ने प्रथम, बेबी कुमारी ने द्वितीय, तथा श्रुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद तीरंदाजी प्रतियोगिता ने बच्चों में जोश भर दिया, जिसमें लक्ष्मण कुमार प्रथम, सिंटू कुमार द्वितीय, और मिथुन कुमार तृतीय रहे। इसके अतिरिक्त म्यूजिकल चेयर, रेस और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गांव की समस्याएँ और समग्र सेवा का प्रयास
इस अवसर पर संस्था के समन्वयक शशि भूषण कुमार ने चोरमारा गांव की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि यह गांव आज भी जिला मुख्यालय से कटे होने के कारण कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां पक्की सड़कों, बिजली, मोबाइल नेटवर्क आदि की भारी कमी है। गांव में केवल पांचवीं तक की पढ़ाई होती है, जिसके बाद अधिकांश बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और ड्रॉप-आउट बढ़ जाता है।

उन्होंने बताया कि समग्र सेवा द्वारा कक्षा 6 से 10 के बच्चों के लिए शिक्षा केंद्र संचालित किया जा रहा है, परंतु बच्चों का नामांकन किसी सरकारी विद्यालय में नहीं है क्योंकि निकटतम सरकारी स्कूल 15 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है और रास्ता घने जंगलों एवं पहाड़ियों से होकर गुजरता है। संस्था लगातार प्रयासरत है कि बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ा जा सके।

बच्चों को दिया गया सम्मान व प्रोत्साहन
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक कॉपी व कलम प्रदान की गई।

इस अवसर पर काजल कुमारी, मुकेश कुमार, समेल हेंब्रम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की। बाल दिवस सप्ताह पर आयोजित यह कार्यक्रम चोरमारा जैसे दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों के लिए उमंग, उत्साह और शिक्षा की नई ऊर्जा लेकर आया।
और नया पुराने