जमुई/बिहार। जमुई जिला अंतर्गत बरहट प्रखंड के पतौना गांव निवासी सहरसा विधानसभा क्षेत्र से विजयी होकर उभरे महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार एवं आईआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई.पी. गुप्ता रविवार को जब अपने पैतृक गांव पतौना पहुंचे, तो ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। राजमिस्त्री सरयुग तांती के पुत्र होने का गर्व पूरे गांव के चेहरे पर साफ दिख रहा था। गांव में कदम रखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई अपने बीच से विधायक का दर्शन पाने को उत्सुक दिखा।
ई गुप्ता सबसे पहले अपने माता-पिता के समाधि स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। यह भावुक क्षण उनके लिए बेहद खास रहा। इसके बाद पत्नेश्वर चौक पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप, आतिशबाजी की रोशनी और जयकारों के बीच ग्रामीणों ने उन्हें रथ पर बैठाकर पूरे गांव का परिभ्रमण कराया। इस गर्मजोशी भरे स्वागत को देखकर विधायक गुप्ता भावुक हो उठे।
उन्होंने कहा, आज अपने पैतृक गांव में जो सम्मान मिला है, वह जीवनभर याद रहेगा। जनता ने एक राजमिस्त्री के बेटे पर विश्वास जताया है। जनसेवा मेरे लिए जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। सहरसा की जनता ने जो कर्ज दिया है, उसे विकास कार्यों के माध्यम से जरूर चुकाऊंगा।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में ई आई.पी. गुप्ता ने सहरसा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन को 2036 मतों से पराजित किया। चुनाव में गुप्ता को 1,15,036 वोट प्राप्त हुए, जबकि आलोक रंजन को 1,22,998 मत मिले।उनकी जीत पर प्रमुख रूबेन कुमार सिंह, मुखिया सरस्वती देवी, समाजसेवी बच्चू तांती, सनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार तांती, संजय मंडल सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Tags:
Bihar

