Jamui: फार्मेसी कॉलेज खैरमा में हुआ पौधारोपण, साइकिल यात्रा एक विचार ने पर्यावरण संतुलन का लिया संकल्प

जमुई/बिहार। “साइकिल यात्रा एक विचार” मंच के सदस्यों ने रविवार, 9 नवंबर 2025 को अपनी 514वीं नियमित यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा जमुई प्रखंड परिसर से प्रारंभ होकर खैरमा ग्राम स्थित फार्मेसी कॉलेज परिसर तक संपन्न हुई। इस अवसर पर सदस्यों ने कॉलेज की निजी भूमि पर सामूहिक पौधारोपण अभियान चलाया, जिसके तहत गमहार, महुगुनी, नींबू, अनार, अमरूद, नीम सहित विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच के सक्रिय सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने कहा कि आज का मानव अपने स्वार्थ और सुविधाओं के चलते प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को भूलता जा रहा है। उन्होंने कहा, “पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन तभी संभव है जब प्रकृति की प्रत्येक इकाई अपनी स्थिति में संतुलित बनी रहे। हमें पेड़ों की कटाई रोकने, विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने और अधिकाधिक पौधे लगाने की दिशा में सार्थक कदम उठाने चाहिए।”

वहीं विचार मंच के सदस्य अजीत कुमार ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का रिश्ता अनादि और अटूट है। उन्होंने कहा, “प्रकृति मनुष्य की सच्ची साथी है — दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। मनुष्य का अस्तित्व प्रकृति के संरक्षण पर निर्भर है, जैसे पेड़-पौधे मनुष्य के संरक्षण से बढ़ते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सभ्यता के विकास के साथ मानव की आवश्यकताएँ बढ़ी हैं, परंतु इन आवश्यकताओं की पूर्ति भी पेड़-पौधों के माध्यम से ही संभव है — चाहे वह फल, फूल, अनाज, औषधि, लकड़ी या स्वच्छ वायु के रूप में क्यों न हो।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य सदस्यों में शेषनाथ राय, हरेराम कुमार सिंह, संदीप कुमार रंजन, बिरेन्द्र जी, राहुल ऋतुराज, सिंटू कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार सहित कॉलेज के कर्मचारी भी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने कहा कि “साइकिल यात्रा एक विचार” न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश देती है, बल्कि हर रविवार आयोजित यात्राओं के माध्यम से समाज में पर्यावरण, मतदाता जागरूकता और सामाजिक एकता के प्रति चेतना जगाने का कार्य भी करती है।

इस तरह 514वीं यात्रा ने एक बार फिर यह साबित किया कि अगर संकल्प और सामूहिक प्रयास हो, तो हर यात्रा प्रकृति और समाज के लिए एक सकारात्मक विचार बन सकती है।
और नया पुराने