खेल डेस्क / देसी खबर मीडिया। आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले प्रयागराज निवासी तेज गेंदबाज यश दयाल को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जयपुर की एक युवती द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोपों के मामले में कोर्ट ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। अदालत ने यह आदेश यश दयाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।
मामले की सुनवाई के दौरान यश दयाल के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि संबंधित युवती ने कथित घटना के करीब दो वर्ष बाद मामला दर्ज कराया है, जिससे प्रथम दृष्टया मामले की गंभीरता और तथ्यों की जांच आवश्यक हो जाती है। अधिवक्ता ने यह भी दलील दी कि जब तक पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक गिरफ्तारी करना न्यायसंगत नहीं होगा। इसके साथ ही यह तर्क भी रखा गया कि यदि इस स्तर पर यश दयाल की गिरफ्तारी होती है तो उनके क्रिकेट करियर पर इसका गहरा और अपूरणीय प्रभाव पड़ सकता है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया और जांच को जारी रखने की अनुमति दी है। हालांकि अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच के दौरान यदि ठोस साक्ष्य सामने आते हैं, तो कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि यश दयाल के खिलाफ इससे पहले गाजियाबाद में भी एक अन्य युवती द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। उस मामले में युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। गाजियाबाद प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यश दयाल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी।
पीड़िता का आरोप है कि वह यश दयाल के साथ करीब पांच वर्षों तक रिश्ते में रही। इस दौरान यश ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का यह भी कहना है कि यश दयाल ने उसे अपने परिवार से मिलवाया, जिससे उसे शादी का भरोसा और मजबूत हुआ। बाद में जब शादी से इनकार किया गया तो उसने कानूनी रास्ता अपनाया।
फिलहाल यश दयाल के दोनों मामलों पर अदालतों की नजर बनी हुई है और जांच एजेंसियां तथ्यों की पड़ताल में जुटी हैं। क्रिकेट जगत और आम लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक ओर कानून अपना काम कर रहा है तो दूसरी ओर एक उभरते खिलाड़ी के करियर पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं।
Tags:
Sports

