Subscribe Us

Header Ads

जमुई : साईकिल यात्रा ने दिवाली पर जरूरतमंदों में बांटे सामग्री व उपहार

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 13 नवंबर 2023, सोमवार : साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने नए अंदाज में दीपावली मनाई। एक तरफ जहां लोग खुद के घरों को संवारने व अपने बच्चों के लिए मिठाई व पटाखे की व्यवस्था में जुटे हैं। वही लगातार पिछले 6 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के चेहरे की मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत इस वर्ष भी प्रखण्ड परिसर,जमुई से निकलकर खैरा प्रखण्ड के सुदूर इलाका एकतरवा तथा धिपलाही गांव पहुँचकर वहाँ के गरीब महिलाओं व बच्चों के साथ पौधारोरण-सह-खुशियों का त्यौहार दीपावली मनाई गई। सभी सदस्यों के सहयोग से जमा की गई राशि से वहां के गरीब परिवार के बच्चों व महिलाओं के बीच मिठाई, दीपक, तेल, बाती और बच्चों के लिए चॉकलेट, खिलौने, कॉपी-कलम के साथ मनोहर पोथी पुस्तक एवं बच्चियों के लिए पेंसिल कलर का वितरण कर 410 वाँ यात्रा भी पूर्ण की गई।

इस मंच के जुड़े हुए सदस्य आकाशदीप ने कहा कि सभी सभी लोगों के घरों में नित्यादिन बिजली की चकाचौंध रहती है और लोग मिठाई व पकवान का आनंद लेते हैं। लेकिन वैसे परिवार जिसके यहां दिन को चुल्हा जलता है तो रात में जलेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नही होती है और वैसे परिवार दीपावली जैसे त्यौहार में भी मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रह जाता है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि उसके घर में दीप जलेगा की नहीं यह भी कहना मुश्किल है। तो वैसे घर में दीप जलाना और दीपावली का त्योहार मनाना और उन सबों के घर में एक छोटी सी मुस्कान लाना ही सही मायने में दीपावली मनाना है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं वे अपने आस पड़ोस में इस तरह के गरीबों को ढूंढ़कर उसे मदद करने की अपील की है। ताकि उस बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान लौट सके।

सदस्य अजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि हमलोगों को ग्रीन और इको फ्रेंडली दीवाली मनाना चाहिए इसके लिए हमलोग नेचुरल चीज़ का ही प्रयोग करें जैसे कि रंगोली के लिए केमिकल वाले कलर के बजाए आप गुलाब और गेंदा के फूल, हल्दी, कुमकुम और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दीवाली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है, इस अवसर हमसब अधिक से अधिक मिट्टी के दिये का इस्तेमाल कर सकते है। पटाखे छोड़ने से पर बहुत तरह की प्रदूषण होती है इसके लिए ग्रीन पटाखे का उपयोग कर सकते है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करे तभी हमारा वायुमंडल संतुलित रहेगा।

इस कार्य में मंच की ओर से हरेराम सिंह, अजीत कुमार, विशाल कुमार, सिंटू कुमार साहू, संजय कुमार, विपिन कुमार, शिवम पांडेय, रिशु पांडेय, रणधीर कुमार, विनय कुमार तांती, यशराज सिन्हा, गौतम कुमार, शिवशंकर कुमार, पंकज कुमार, आकाशदीप, सोनू पटेल, मिथुन कुमार, बिट्टू सिंह एवं ग्रामीण चमन मुर्मू, मनोज मुर्मू, किस्कु मुर्मू, चोपा सोरेन, पवन हांसदा सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।