Subscribe Us

Header Ads

जमुई : सिकरिया गांव पहुंची साइकिल यात्रा, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 5 नवंबर 2023, रविवार : जमुई जिला के धरती को हरा भरा बनाने के लिए साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यो द्वारा अपने निरंतर अभियान का 409 वाँ रविवारीय कार्यक्रम में एक दर्जन सदस्यों के साथ स्टेडियम से निकल कर सिकरिया ग्राम पहुँच कर लगभग 2 दर्जन पौधे लगा कर कार्यक़म सम्पन्न किया गया। 

सदस्य शैलेश भारद्वाज ने बताया की पौधे हमारे सभी जरूरतों को पूरा करते है परंतु हमलोग उनके जरूरतों को अनदेखा करते है जहाँ भी पौधे देखे उसकी संरक्षण का उपाय करें साथ ही हमलोग वायु जल और भोजन को भी प्रदूषित मुक्त करने का प्रयास करे जिससे लगभग 80 प्रतिशत बीमारियों से मुक्ति पा सकते है।  
इस अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच (Cycle Yatra Ek Vichar) के सदस्य लड्डू मिश्रा ने बताया कि पेड़ हमारा अनमोल धरोहर है पूर्वज इसे संभाल के रखते थे इसलिए हर पूजा पाठ में पेड़ो का इस्तेमाल करने का प्रथा था, आधुनिक युग मे शहरी लोग जब पूजा पाठ के लिए सबन्धित पौधा को खोजते तो मिलता नही है कारण हम इसके महत्व को बाद में समझते हैं जरूरत है हम सचेत होकर एक जुट होकर कार्य इसके संरक्षण के लिए कार्य करे।  

मौके पर मंच के सदस्य गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, शुभम कुमार, लड्डू मिश्रा, विवेक कुमार, शैलेश भारद्वाज, राहुल सिंह, धीरज कुमार सिंह, चंदन कुमार, गौतम दुबे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Jamui: Cycle Yatra reached Sikariya village, planted saplings and gave message of saving environment