Subscribe Us

Header Ads

जमुई : झाझा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डाटा एंट्री कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 12 नवंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट - अभिलाष कुमार : एकल सेवा समायोजन की मांगों को लेकर जमुई जिला के झाझा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर कर्मियों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान डाटा एंट्री कर्मियों ने कहा कि सरकार से हमारी मांगें हैं कि एकल सेवा समायोजन किया जाये। डाटा एंट्री के क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से हम सभी कर्मी ईमानदार पूर्वक व कुशलता के साथ काम करते आ रहे हैं। यदि सरकार हमारी मांगों के प्रति कोई ठोस निर्णय नही लेती है या ठोस सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है तो हम सब लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरणा प्रदर्शन करने को विवश हो जायेंगे।

इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मी मन्नू कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा, अनिष कुमार, अमित कुमार सिन्हा, राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Data entry personnel working in Jhajha block cum zonal office protested by wearing black badges.