Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : जिले में 21 से 23 दिसंबर तक 3 बड़े रोजगार मेले का होगा आयोजन

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 19 दिसंबर 2023 | रिपोर्ट - आनंद कुमार : मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में रोजगार मेला (Employment Fair) का आयोजन यूपी कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके क्रम में आगामी तीन रोजगार मेलों का विकास खण्डवार विवरण निम्नवत है-
• चकिया विकास खंड में 21-12-2023 समन्यु महाविद्यालय परिसर चकिया, चन्दौली
• सकलडीहा विकास खंड में 22-12-2023 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, रेवसा, चन्दौली
• नियामताबाद विकासखंड में 23-12-2023 उद्देश प्राईवेट आईटीआई परिसर, मुगलसराय, चन्दौली

रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां ओगन ओवरसीज, राइजिंग साइन ऐसोसिएट, एमवीआर मैनपावर, जी4एस सेक्योरटी गार्ड, एसबीआई लाइफ, बंधन बैंक, डिक्सन प्रा. लि. नोएडा, टाटा मोर्टस, गीगा कार्पसोल, अमेजॉन गुजरात, वाकरू इण्टरनेश्नल प्रा. लि., मदर्शन सुमि वायरिंग इडिया प्रा.लि., सहित लगभग 25 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि मेले में हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करना है।