Subscribe Us

Header Ads

जमुई : कदाचार मुक्त माहौल में अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 18 दिसम्बर 2023, सोमवार : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती हेतु प्रतियोगिता परीक्षा जमुई जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में यथा 10:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 12:00 बजे एवं अपराह्न 02:30 बजे अपराह्न से 04:30 बजे तक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए जमुई जिले के 13 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 11000 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इसमें केकेएम कॉलेज जमुई पर 600, प्लस टू हाई स्कूल खैरा में 600, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार 480, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 504, प्लस टू एसएस बालिका हाई स्कूल जमुई में 432, प्लस टू एमसीवी गिद्धौर में 408, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल खैरा में 408, एसवाईएम राजकीय उच्च विद्यालय में 360, हाई स्कूल मलयपुर में 240, प्लस टू हाई स्कूल नियर एसबीआई जमुई में 600, हाई स्कूल मलयपुर में 240, प्लस टू अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर में 288, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी बाला उत्क्रमित विद्यालय में 312 एवं गर्ल्स मध्य विद्यालय थाना चौक जमुई में 268 विद्यार्थियों का इंतजाम शामिल है।

उन्होंने परीक्षा के स्वच्छ , शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित संपन्न होने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी। हर परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी , प्रेक्षक , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसके अलावे 07 जोनल दंडाधिकारी के साथ चार उड़नदस्ता टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन पर संतोष जताया।

उधर पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन भी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते देखे गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया था , जिसका सबों ने अनुकूल ढंग से पालन किया। उन्होंने भी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न होने की पुष्टि की।