Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : सीबीएसई द्वारा चहनियां में दूसरे दिन इंडक्शन कार्यशाला आयोजित, हुई विस्तृत चर्चा

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिलांतर्गत चहनियां रानेपुर स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय में सीबीएसई द्वारा आयोजित इंट्रोडक्शन कार्यक्रम गुरु दक्षता के दूसरे दिन कार्यशाला में बच्चो के कौशल सहित अन्य बातों पर चर्चा की गयी ।

चंदौली जिले के चहनियां रानेपुर स्थित सेन्ट जोसेफ विद्यालय पर सीबीएसई द्वारा आयोजित इंट्रोडक्शन कार्यक्रम गुरु दक्षता के दूसरे दिन कार्यशाला में बच्चो के कौशल सहित अन्य बातों पर चर्चा की गयी ।

डॉ. अम्बिका प्रसाद गौड प्रधानचार्य हरमन माइनर स्कूल वाराणसी तथा अदिति गुलाटी प्रबंधक लिटिल फ्लावर हाउस वाराणसी ने विविध स्कूल से आये अध्यपको को गुरु दक्षता के कार्यक्रम कौशल विकास के साथ साथ अध्यापकों तथा शिक्षा पद्वति के आधुनिक करण पर चर्चा किया । 

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार जोसेफ ने समापन पर आये हुए अध्यापकों को गुरु दक्षता के महत्व पर विस्तृत में प्रकाश डाला व धन्यबाद ज्ञापित किया । 

इस दौरान दीपक तिवारी,अनिल सिंह, मिथिलेश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Chandauli: Induction workshop organized by CBSE in Chahaniya for the second day, detailed discussion took place.