Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम चौपाल का हुआ एक साल, डीएम–एमएलए ने गिनाई उपलब्धियां

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2023, रविवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने कहा कि सभी अधिकारीगण व ग्राम प्रधानो द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ पात्र लोगों को दिलाकर सफल बनाने का कार्य किया गया है इसके लिए बधाई पात्र हैं।

इस समय सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा व ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है, जब गांव के अन्तिम व्याक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।

 जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे आयोजित कार्यक्रम में बताया कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है, तथा जो पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित रह गये हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम चौपाल का एक विस्तृत रूप है, जिसके अंतर्गत लोगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ग्राम चौपाल में गांव की समस्या गांव में समाधान को चरितार्थ करते हुए अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान गांव में ही कराया गया, फलस्वरुप ग्राम चौपाल ग्रामीणों में काफी लोकप्रिय रहा। साथ ही सरकार की पारदर्शी नीतियों को ग्रामीण जनता द्वारा सराहा गया।

दिनांक 06 जनवरी, 2023 से दिनांक 29 दिसंबर 2023 तक कुल संपन्न ग्राम चौपालों की संख्या 722 रही। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या 4495 रही। एक वर्ष के दौरान ग्राम चौपाल में कुल 1,44,852 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्राप्त शिकायतों की संख्या 39,365 रही, जिसमें 35,862 शिकायतों को निस्तारित किया गया ।

कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों की लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टाल लगाकर योजनाओं के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद, टूल किट प्रशिक्षण योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना मातृत्व शिशु एवं वालिका मदद योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, खाद्यान्न वितरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाये गए थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडीआरडीए, डीसीएनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Chandauli: Village Chaupal run by the government completes one year, DM-MLA enumerates achievements