"लगातार गिद्धौर का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। यहां रोजमर्रा के जरूरतों की तमाम चीजें आसानी से उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट पत्थर आदि की बिक्री गिद्धौर में ही शुरू हो जाने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि निकटम ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी।"
उक्त बातें झाझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने गिद्धौर-झाझा एनएच पर राजमणि कॉलेज के निकट जय मां जगदम्बे राजस्थान वाले शोरूम के उद्घाटन के दौरान कही।
इससे पूर्व विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर जय मां जगदम्बे राजस्थान वाले टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट पत्थर शोरूम का उद्घाटन किया। पूजन कार्यक्रम गंगरा के विद्वान पंडित विजय पांडेय द्वारा करवाया गया।
वहीं शोरूम के संचालक शंभू सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक दामोदर रावत को सम्मानित करते हुए बताया कि गिद्धौर में ही न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री लोगों को मिल सके, इसके लिए हमारी ओर से प्रयास किया गया है।
मौके पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, सेवा पंचायत के मुखिया राम आशीष साव, सेवा के पंचायत समिति सदस्य सन्तोष रजक, गंगरा के पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह, निरंजन सिंह, छोटे सिंह, मनोज सिंह, सन्तोष सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजू अंसारी, विपिन सिंह, अभिनंदन सिंह, युवा पत्रकार अभिलाष कुमार, चुनचुन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Jamui: Jhajha MLA Damodar Rawat inaugurated Jai Maa Jagdambe Rajasthan showroom in Gidhaur.