जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने संघ के कार्यालय प्रकोष्ठ में बेहतर कार्य के लिए नोटरी पब्लिक ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला विधिज्ञ संघ इनके सकारात्मक सहयोग के लिए अभारी है। उन्होंने नोटरी पब्लिक ऑफिसर से गुजारिश करते हुए कहा कि जिला विधिज्ञ संघ के हित में आप बीएमआरएफ टिकट के साथ शपथ पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें।
श्री कुमार ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर किसी नोटरी पब्लिक ऑफिसर ने इस शर्त का उल्लंघन किया तब उन्हें जिला विधिज्ञ संघ की देय सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की अपील की।
Jamui: Notary Public Officer honored with citation
Tags:
Bihar