जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 25 दिसंबर 2023, सोमवार : बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर अंतर्गत काला ग्राम निवासी अभिनव रंजन एवं अक्षय रंजन दो सगे भाइयों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग से बिहार सरकार के प्रशासनिक विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयन होकर जमुई जिले को गौरवान्वित किया।
लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला ग्राम निवासी पूर्व अधिवक्ता स्व. रामचंद्र प्रसाद एवं सुधा प्रसाद के दोनों पुत्र पहले से ही जमुई जिला में डाक विभाग में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है।
Two real brothers of Jamui became Assistant Branch Officers in Bihar Administrative Department.
Tags:
Bihar