Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी : साल के अंतिम शनिवार श्री काशी विश्वनाथ के श्रद्धालुओं, श्रमिकों में संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2023, रविवार। नूतन वर्ष के पूर्व, साल 2023 के अंतिम शनिवार को संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वधान चौक स्थित कन्हैया लाल गुलालचंद सराफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया।बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए समाज के हर वर्ग से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां आते। इस तरह के शिविर की व्यवस्था से लोगों को सहुलियत हो जाती है। यह बातें श्रद्धालु राजेश्वर ने कही।

सूच्य हो कि संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में विगत अप्रैल 2022 में सहयोगियों के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य अनवरत किया जा रहा है। प्रातः श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ आराध्य श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों में संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। जिसका लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्राप्त कर संस्था के स्वयंसेवकों को साधुवाद दिया।

प्रसाद वितरण में राकेश अग्रवाल, गुड्डू जी, संजय अग्रवाल (गिरिराज), हिमांशु मेहता, प्रांशु मेहता, डॉ मिथिलेश सिंह, राजेंद्र अग्रवाल (माड़ीवाले), गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लास सेंटर) का विशेष सहयोग रहा का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), कुंवर जी जेटली, लव जी अग्रवाल, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Varanasi: Sankalp Annakshetra distributed Prasad among the devotees and workers of Shri Kashi Vishwanath on the last Saturday of the year.