चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 22 जनवरी 2024, सोमवार : समाजसेवी अनिल कुमार और डॉ कमलेश द्वारा मथेला गांव में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष बसपा सन्तोष कुमार भारती रहे। इस कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद कम्बल बाट कर की जा रही है।कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम मथेला गांव के समाजसेवी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि समाज के उन सभी गरीब और दुखियारी लोगों की मदद करना सबसे बड़ा सबब है संतोष कुमार भारती ने कहा की गरीबों की सेवा करने में बहुत ही सुकून मिलता है और खुशी मिलती है और निश्चय ही आजीवान लोगों के बीचों मे पहुंचकर आजीवन सेवा करता रहूंगा यही मेरे जीवन का सपना है।लगभग100 गरीबों को कम्बल देकर आज मन को जो प्रसन्नता और शांति मिली है उसको बयान नही कर सकता।
इस कड़ाके की ठंड में कम्बल पाने वाला हर चेहरा मुस्कुरा रहा था ।इस कार्यक्रम में गिरिजा राम,लोरिक राम, प्रेमा देवी, मुन्नी,रामजी,नौरंगी,चंद्रावती, रामसूरत, विनोद कुमार, केशव कुमार सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।