Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : चन्दन राय के शहादत दिवस कार्यक्रम की बनाई गई रुपरेखा, लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 11 जनवरी 2024, गुरुवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड के चहनियां शिवमन्दिर पर वीर गति प्राप्त चन्दन राय के छठें शहादत दिवस के आयोजन को लेकर विकास प्राधिकरण वाराणसी के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला के निर्देश पर शहीद चन्दन राय शहादत दिवस के आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विकास निषाद ने किया। जिसमें कार्यक्रम आयोजन के लिए आवश्यक उप समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गयी।

नदेसर मारूफपुर निवासी सत्यप्रकाश राय के बड़े पुत्र चन्दन राय भारतीय सेना में बतौर सिग्नल मैन सेवा देते हुए 20 जनवरी 2018 को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के पूंछ मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी गोली बारी में शहीद हो गये थे। जिनकी याद में प्रतिवर्ष 20 जनवरी को शहादत दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष वीर शहीद चन्दन राय की आदम कद प्रतिमा अनावरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, पूर्व सैनिकों सहित अन्य शहीदों के परिजनों व समाज के अग्रदूतों को सम्मानित करने सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदयाल, संदीप रघुवंशी, अतुल सिंह, अजय रॉय, चन्दन यादव, राणा सिंह, हरिश्चंद्र यादव, रामदयाल साहनी, सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Chandauli: Outline of Chandan Rai's Martyrdom Day program prepared, responsibility assigned to people