पटना/बिहार (Patna/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 26 जनवरी 2024, शुक्रवार | रिपोर्ट - अमित कुमार : अयोध्या धाम में नव निर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुए भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर का माहौल राममय बना हुआ है। भक्तजन उल्लास, उमंग और प्रसन्नता से भरे हैं।
इसी कड़ी में पटना जिलांतर्गत दानापुर के आरके पूरम मठीयापुर में युवाओं की टोली ने भगवान राम लला के नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठापित होने की खुशी में सभी भक्तों के बीच निःशुल्क सेवा देते हुए चाय और मोमो का वितरण किया।
राम भक्त युवा इशू कुमार, सचिन कुमार, रफ्तार कुमार एवं आदित्य सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम लला पांच सौ साल के बाद अपने मंदिर में आए हैं। पहले टेंट में रहने वाले हमारे प्रभु अब महल में आए हैं। इसी खुशी में हम सबने युवा साथियों के साथ मोमो और चाय का निःशुल्क वितरण किया है। इससे हमें भी असीम आनन्द मिला है।
Patna: In the joy of Ramlala's life consecration, youth gave free service and distributed tea and momos.