पटना/बिहार (Patna/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 30 जनवरी 2024, मंगलवार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 04 फरवरी को अब बिहार नहीं आ रहे हैं। नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। यह तीसरा मौका है , जब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम टला है। कार्यक्रम के टलने की वजह क्या है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 फरवरी को बिहार के दौरे पर आने वाले थे। यह दौरा बेतिया में होना था।
कार्यक्रम के संबंध में पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
PM Modi's visit to Bihar postponed, new date to be announced soon
Tags:
Bihar