Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी : किसानों के उद्यमिता विकास हेतु सब्जी उत्पादन पर आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 6 जनवरी 2024, शनिवार : भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में शुक्रवार को आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। जिसके दौरान डॉ नीरज सिंह, डॉ शुभदीप रॉय, डॉ नकुल गुप्ता एवं डॉ विद्या सागर के देख रेख में किसानों के उद्यमिता विकास हेतु सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीक को बढ़ावा देने के लिए, एकीकृत बागवानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) योजनान्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शाहंशाहपुर, धानापुर एवं लश्करिया के किसान जिनमे में अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के महिला एवं पुरुष किसान प्रशिक्षु ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कीट एवं रोग प्रबंधन, जैविक खेती, सब्जी पौध ग्राफ्टिंग, बीज उत्पादन, संरक्षित खेती और मशरुम उत्पादन के साथ-साथ प्रक्षेत्र में प्रायोगीक रुप में भी प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम समापन के दौरान संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय, परियोजना समन्वयक सब्जी फसल डॉ राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष फसल उत्पादन डॉ.अनंत बहादुर, विभागाध्यक्ष पौध सुरक्षा डॉ ऐ. ऐन. सिंह, उद्यान विभाग वाराणसी से रोशन कुमार सोनकर सहित संस्थान के वैज्ञानिकों की उपस्थित रहे।

Varanasi: Five-day training program organized on vegetable production for entrepreneurship development of farmers concluded.