Subscribe Us

जमुई : आपातकाल में रक्तदान कर राजन कुमार ने दिया मानवता का संदेश

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 26 फरवरी 2024, सोमवार : सदर अस्पताल में इलाजरत जमुई जिले के सिंगारीताड़ निवासी रक्त आभाव को झेल रही एक बहन को तत्काल बी निगेटिव रक्त की जरुरत थी पर रक्त अधिकोष,जमुई में बी निगेटिव उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जैसे ही इसकी जानकारी प्रबोध जन सेवा संस्थान से जुड़े साथियों को हुई उसी दौरान स्वेच्छा से रक्तदान को आगे आये संगठन से जुड़े जमुई निवासी राजन कुमार ने संगठन के साथियों से चर्चा कर ब्लड बैंक पहुंच अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस केस के लिए सार्थक प्रयास कर रहे संस्थान सहयोगी अनुराग सिंह ने संस्थान के सभी सहयोगियों की ओर से सेवा भावी रक्तदाता भाई राजन कुमार को रक्तदान हेतु बधाई प्रेषित किया व जमुई में आयोजित होने जा रही आगामी रक्तदान शिविर (3 मार्च) हेतु सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया।