वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 19 मई 2024, रविवार : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं डालिम्स पहड़िया द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा यह हरित भविष्य की दिशा में एक कदम था और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण था।
इस मौके पर वहां पर उपस्थित स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी अधिकारी कर्मचारी को मत देने के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल पारिस्थितिक संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों में जिम्मेदारी और टीम वर्क की भावना को भी बढ़ावा दिया। सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष और उनकी टीम के मार्गदर्शन को धन्यवाद दिया।
इस दौरान गंगा हरीतिमा एवं मतदाता जागरुकता के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह तथा डिंपल राय ब्रांड एंबेसडर सनबीम मौजूद रहे। कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, नवनीत कुमार एवं उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, विनोद कुमार सहायक कमांडेंट निरीक्षक राजीव कुमार एवं प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।