Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : बरवाडीह बाजार में अधूरे पक्की नाली निर्माण से घरों में घुस रहा गंदा पानी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नौगढ़/चंदौली/उत्तर प्रदेश (4 जुलाई 2024, गुरुवार), रिपोर्ट - आनंद कुमार : क्षेत्र के बरवाडीह बाजार में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क के दोनों किनारे पक्की नाली का निर्माण हो रहा था जो अधूरा रह गया है जिसके कारण बरसात होते ही नाली में जल जमाव होने से नाली के पानी का निकास न होने के कारण ग्रामीण व व्यापारियों के घरों में पानी घुसने लगा है ग्रामीणों ने विभाग के इस लापरवाही के कारण काफी आक्रोशित हैं जिसके तहत रोड पर कार्य पूर्ण करने हेतु प्रदर्शन करते हुए अधूरे कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने व समस्या का निदान की मांग की है। 
ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्य काफी दिनों से चल रहा था लेकिन मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है के से शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम को जैसे तैसे अधूरा छोड़कर चला गया जिसका खामियाजा आज हम भुगत रहे हैं । एक व्यक्ति खुली हुई नाली में गिरने से उसका पैर फैक्चर भी हो गया है समस्या काफी जटिल है ग्रामीण व व्यापारियों ने सरकार से कार्य को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करने की मांग उठाई है।
 इस मौके पर राजकुमार पाल संदीप एहसान युसूफ ,बेलाल, अख्तर, गुड्डू ,सिंटू, छोटू ,श्रवण ,संजय ,दीपक, काजू, छोटू, आजाद, श्रीनाथ ,त्रिभुवन, नंदन, सहित कई ग्रामीण उपस्थित ।रिपोर्ट आनन्द कु