जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 जुलाई 2024, शुक्रवार : बीते गुरुवार की देर शाम जमुई जिला के गिद्धौर स्थित एक निजी भवन में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि सावन के पावन महीने में सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के रास्ते में कुमरसार स्थित श्री सत्य साईं बाबा के सेवा आश्रम में कांवरिया सेवा शिविर में भाग लेने के लिए संगठन के जमुई जिला की टोली 25 जुलाई की सुबह निकलेगी जो 27 जुलाई तक बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा करेगी और 28 जुलाई को वापस आयेगी। इसमें जमुई जिला सत्य साईं सेवा संगठन के अंतर्गत गिद्धौर, झाझा एवं कन्हाईफरका समिति के सेवादल हिस्सा लेंगे।
उक्त बैठक में संगठन के बिहार प्रदेश आईटी कॉर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम, जमुई जिला आध्यात्मिक प्रभारी योगेश कुमार, गिद्धौर समिति कन्वेनर पवन कुमार, युवा प्रभारी रितेश कुमार अध्ययन केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार, शशि साईं, मनीष केशरी, मंटू रावत, रॉकी कुमार सहित गिद्धौर समिति के अन्य सेवादल व साईं भक्त मौजूद रहे।