Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी : दवा दुकान से मालिक ने चुराया लाखों का माल, पुलिस ने कार्रवाई से किया इंकार

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 19 जुलाई 2024, शुक्रवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : मंडुवाडीह पुलिस की सह पर बीते दिनों मकान मालिक द्वारा किराएदार के दवा की फुटकर व थोक की दुकान में जबरन ताला बंद कर लाखों रुपए की दवा गायब करने के मामले में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार एवं दवा व्यवसाई विनय कुमार पांडे के सहयोग में पत्रकार प्रेस क्लब के सैकड़ा भर पत्रकार शुक्रवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ के एजिलरसन से मुलाकात उन्हें मड़वाड़ीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के गलत करतूत से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग किया।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी से फोन पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए यह पूछा कि क्या मकान मालिक ने दुकानदार को कमरा खाली करने हेतु नियमतः तीन नोटिस दिया था, यदि नहीं तो कैसे और किन परिस्थितियों में दुकान में ताला बंद किया गया। वीडियो क्लिप देखने से साफ लगता है कि दुकान से दवा इधर-उधर किया जा रहा है तो इस पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने क्या कार्रवाई की और मामले में पुलिस पार्टी क्यों बन रही है। जेसीपी के इस कड़े सवाल पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय निरुत्तर हो गए। जेसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।
पीड़ित पत्रकार एवं दवा व्यवसाई विनय कुमार पांडे ने मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी की सह पर मकान मालिक व उनके बेटे अतुल मिश्रा व अमित मिश्रा ने मेरी दुकान में बीते 10 जुलाई को मुझे जबरन दुकान से बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया। इस मामले की जानकारी मेरे द्वारा थाने से लेकर लहरतारा पुलिस चौकी को दी गई। चौकी पर घंटे भर पंचायत भी चली।पंचायत में आरोपियों ने चौकी प्रभारी के सामने कहा कि मुझसे गलती हुई है,पर ताला नहीं खोलेंगे। वैसे इस मामले में पुलिस ने मेरी कोई मदद नहीं किया।

उन्होंने बताया कि मकान मालिक के बेटों ने 10 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक मेरी दुकान से लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की दवा गायब कर दिए हैं। पीड़ित इस मामले में 17 जुलाई को थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया,पर उन्होंने मेरे ऊपर दबाव बनाया कि मकान मालिक का कमरा खाली कर दो वर्ना अंजाम बुरा होंगे। पीड़ित का आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि तुम्हारे विपक्षियों से तहरी लेकर तुम्हारे खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दूंगा।
जेसीपी से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रदेश महासचिव पवन त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव विजय शंकर यादव, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नीतीश वर्मा, पूर्वांचल संयोजक आकाश यादव, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे, मंडल अध्यक्ष आफताब आलम, मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष पवन पांडे, जिला संयोजक पंकज चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान, रामाश्रय मिश्रा, लवकेश पांडे, अमित यादव, अरुण मिश्रा, अनीश मिश्रा, सुधीर उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय, अमित दुबे, विकास मिश्रा, विकास गुप्ता, नीरज गुप्ता, संतोष पाण्डेय, विवेक यादव, मोहित मोदनवाल, जितेंद्र सिंह, अमित दुबे, विकास मिश्रा, कुलदीप सिंह, ऋषिकेश पाण्डेय, पुष्कर दीक्षित, मंसूर अहमद, राजेश सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, शशांक सिंह, आकाश सरोज, मो. हफीज, दिलीप दक्ष, विनय कुमार पाण्डेय, कृष्णा सिंह, बृजेश प्रजापति,भरत तिवारी, जितेंद्र अग्रहरि, जमील अहमद, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Varanasi: Owner stole goods worth lakhs from a medicine shop, police refused to take action