Subscribe Us

Header Ads

जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत में सर्पदंश से एक ही परिवार में दो की हुई मौत

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 25 जुलाई 2024, गुरुवार | रिपोर्ट -  अभिलाष कुमार : जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड के मड़ैया पंचायत के पथलघट्टा गांव में बीते बुधवार की देर रात एक ही परिवार के दो बच्चे को सांप ने डस लिया। देखते ही देखते दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मृत बच्चों की पहचान पथलघट्टा गांव निवासी मनोज दास की 12 साल की बेटी रानी कुमारी और सात साल के नाती अनीश कुमार के रूप में की गई। घटना के संदर्भ में बताया गया कि बरहट प्रखंड के लखय गांव निवासी अजय दास का बेटा और बेटी अपने नाना मनोज दास के घर पथलघट्टा गांव आए हुए थे। वह बुधवार की रात घर में मौसी के साथ सोया हुआ था। तभी एक सांप ने दोनों को डांस लिया। इससे दोनों चिल्लाने लगे, तब आवाज सुनकर परिजन पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मड़ैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र साह घर पहुंचे और आर्थिक सहायता कर घटना की जानकारी आंचलाधिकारी को दी। इसके साथ ही मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र साह ने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। घटना को लेकर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सांप के डसने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई।

Two people of the same family died due to snake bite in Madaiya Panchayat under Laxmipur block of Jamui