Subscribe Us

वाराणसी : सावन को लेकर एनडीआरएफ ने कसी कमर, बचावकर्मी व चिकित्सकीय टीम तैनात


वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 22 जुलाई 2024 : सावन को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तैयारी कर ली है। बचावकर्मियों व चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है, ताकि हादसों की स्थिति में तत्काल निबटा जा सके। गंगा में वाटर एंबुलेंस और गोताखोर भी हमेशा अलर्ट मोड में हैं। उन्होंने किसी तरह के हादसे की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में, पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया है।
वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहां जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।