वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 12 अगस्त 2024, सोमवार : कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की हुई हत्या और रेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मेडिकल छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और 13 अगस्त को हड़ताल का ऐलान किया है। कैंडल मार्च में बीएचयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस एमडी ,सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंटों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बीएचयू मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट गौरव राय ने कहा कि कोलकाता में सीनियर रेजिडेंट के साथ रेप और हत्या इस देश के लिए शर्म की बात है।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेजिडेंट संगठन के आह्वान पर यह आंदोलन चलाया जा रहा है। जब तक मृत रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 13 अगस्त को बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में हड़ताल रहेगा। हड़ताल से इमरजेंसी, आईसीयू और अन्य सीरियस मरीजों को मुक्त रखा गया है।