Subscribe Us

Varanasi: पूर्वांचल ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एवं ब्राइडल मेकअप सेमिनार में दी गई मेकअप की ट्रेनिंग

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 12 अगस्त 2024, सोमवार : महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा केसरीपुर में प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी की नेतृत्व में एक दिवसीय ब्राइडल मेकअप सेमिनार एवम पूर्वांचल ब्राइडल मेकअप कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल के कई जिलों से सैकड़ों महिलाओं एवं लड़कियों ने भाग लिया। 

सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता एवं सोनम गुप्ता ब्यूटीशियन एक्सपर्ट द्वारा  महिलाओ को ब्राइडल मेकअप की ट्रेनिंग दी गयी। सेमिनार के दौरान वाराणसी जिले के बनकट निवासी शीला को प्रथम स्थान तथा मऊ जिले के जागृति को द्वितीय स्थान व जौनपुर जिले की करिश्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सेमिनार में संस्था की उपाध्यक्ष ममता सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि डॉली जोशी,पुष्प लता त्रिपाठी,सोना भट्टाचार्या, रुखसार ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित कर उनको प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा संस्था के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ठ कार्यो के लिए कई महिलाओं एवम लड़कियों को सम्मानित भी किया गया। प्रतिभागियों में ब्राइडल मेकअप को लेकर बहुत काफी उत्साह दिखा।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी व व्यवस्थापन उपाध्यक्ष ममता सिंह व धन्यवाद ज्ञापन व कार्यक्रम के समापन की घोषणा संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार गोस्वामी एडवोकेट ने किया।सेमिनार के दौरान मुख्य रूप से सोना भट्टाचार्य, दीपा गुप्ता कविता, आशा  सहित संस्था की सभी महिलाएं उपस्थित रही।