चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 5 अगस्त 2024, सोमवार | रिपोर्ट – आनंद कुमार : सोमवार को महोरिया खुर्द गांव के पाकड़ी ग्राम सभा में सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आकांक्षी ब्लॉक चहनिया की स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन की टीम के सहयोग से किया गया। इस शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव ने दीप जला कर किया शिविर मे सम्पूर्णता अभियान के बारे मे समुदाय को जागरूक किया गया व 4 सूचकांक पर विस्तृत जानकारी दी। जिसमे गर्भवती महिलाओं का प्रथम माह मे पंजीकरण, 04 प्रसव पूर्व जाँच, मधुमेह, पूरक पोषण आहार और हायपेरटेंशन पर चर्चा की।
शिविर में पंचायत के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्लॉक और पंचायत की स्वास्थ्य टीम ने सम्पूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। स्वास्थ्य टीम ने रोगों का निदान किया और सामुदायिक सदस्यों को निदान के अनुसार दवाइयां वितरित कीं।
शिविर में ब्लॉक के डॉक्टर कविता यादव, सीएचओजी किरण कुमार यादव, एएनएम सुनीता यादव, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, एलटी रामाश्रय यादव, आशा गिरिजा देवी, मंजू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन यादव, नीतू सिंह, संगिनी हेमा सहित पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो शुभम और एसपीएल शशांक श्रीवास्तव ने भाग लिया।
साथ ही पिरामल फाउंडेशन की टीम ने ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं पोषण समिति की बैठक भी आयोजित करवाई जिसका उद्देश्य एक स्वस्थ्य और खुशहाल पंचायत बनाना है स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक लोगों ने सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिसमे बीपी तथा डायबिटीज पीड़ित लोग और गर्भवती महिलाओं ने परिक्षण करवाया तथा 5 लोगो के बलगम का सैंपल भी टीबी परिक्षण के लिए लिया गया।