Subscribe Us

Header Ads

Jamui: राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए पवन यादव

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 अगस्त 2024, सोमवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव राजद के किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रविवार को इसकी जानकारी राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह कुंधुर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव को 15 दिनों के अंदर जिला कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं पवन यादव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर राजद के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव, प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव, रंजीत यादव, मयंक राज, आशीष कुमार, कैलाश यादव, रतन राम, सुनील कुमार सहित राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष है।