Subscribe Us

Varanasi: मारवाड़ी-वैश्य समाज के लोग सावन के चौथे बुधवार को बाबा विश्वनाथ का करेंगे जलाभिषेक

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 5 अगस्त 2024, सोमवार : श्रावण मास के चौथे बुधवार 14 अगस्त को बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्री काशी विश्वनाथ जी का जलाभिषेक मारवाड़ी एवं वैश्य समाज के लोग करेंगे। जिसकी तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को मारवाड़ी युवा संघ, लक्सा पर मारवाड़ी व वैश्य समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक हुआ।

बैठक में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान जलाभिषेक करने आने वाले बाबा के भक्तों को प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके कारण कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं की जहा राह आसान हो गई है, वहीं उनमें गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।

प्रमुख लोगों में आर के चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज, प्रदीप कुमार तुलसियान, राजेश भाटिया, मनोज, प्रवीण अग्रवाल उपस्थित रहें।