जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 अगस्त 2024, सोमवार | रिपोर्ट – प्रह्लाद : जमुई जिले के खैरा फीडर में आगामी तीन-चार दिनों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि बड़ीबाग स्थित खैरा फीडर में 10 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लगातार लो वोल्टेज की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद खैरा फीडर के ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है तथा अब वहां 10 एमवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. यह काम अगले तीन-चार दिनों तक चलेगा और इस दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को रोटेशन के आधार पर अलग-अलग इलाकों में दिया जाएगा, ऐसे में लोग पानी इत्यादि को पहले से ही भर के रखें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.