हिंदू युवाओं का रोजगार सुनिश्चित कराएं मोहन भागवत, तभी आयेगी सुख-शांति : धनंजय, सोशलिस्ट पार्टी

पटना/बिहार, 11 जनवरी 2026, रविवार : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाये जाने को लेकर दिये गये बयान पर सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि वे पहले केन्द्र सरकार से कहकर सभी हिंदू युवाओं का रोजगार सुनिश्चित कराएं ताकि सभी हिंदू परिवार खुशहाली से जीवन यापन कर सके। 

विदित हो कि वृंदावन के समारोह में मोहन भागवत ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा और इसे कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले 20-30 सालों में भारत विश्वगुरु बनकर सुख-शांति भरा जीवन देने वाला राष्ट्र बनेगा। 

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं यूपी चुनाव प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले आरएसएस प्रमुख केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्यों की भाजपा सरकारों से बातचीत कर सभी हिंदू परिवारों के लिये निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण इलाज की व्यवस्था एवं सभी हिंदू युवाओं के लिये रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करायें ताकि उनके परिवार में खुशहाली और सुख-शांति आ सके। 

धनंजय ने कहा कि देश के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं जिसमें संख्या के हिसाब से अधिकांशतः हिंदू हैं। सरकारी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं जिस कारण अधिकांश लोगों को अधिक शुल्क देकर प्राइवेट स्कूलों-कॉलेजों में बच्चों को पढ़ाना पड़ता है एवं अधिक शुल्क देकर प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराना पड़ता है। जो परिवार अधिक शुल्क दे पाने में अक्षम हैं उन्हें सड़ी-गली सरकारी शिक्षा एवं इलाज व्यवस्था से काम चलाना पड़ता है। इनमें भी अधिकांश परिवार हिंदू धर्म के ही हैं। 

उन्होंने कहा कि दिन-प्रति-दिन देश में गरीबी बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय कम होता जा रहा है। भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। रूपये का मूल्य गिरता जा रहा है। देश की अधिकांश पूंजी चंद उद्योगपतियों के पास सिमटती जा रही है। देश के किसान और मजदूर इन परिस्थितियों के शिकार हो रहे हैं जिनमें से अधिकांशतः हिंदू परिवार के लोग हैं। 

धनंजय ने कहा कि भूखे पेट भजन भी संभव नहीं है इसलिए संघ प्रमुख को केन्द्र सरकार से बात कर पहले हिंदू परिवारों की आर्थिक सुदृढ़ता को सुनिश्चित करवाना चाहिये ताकि वे खुशहाली और सुख-शांति का जीवन व्यतीत कर सकें।
और नया पुराने