अमिताभ बच्चन का दूरदर्शी निवेश बना सोने की खान, 7 करोड़ की जमीन 15 साल में 210 करोड़ की हुई

गांधीनगर/गुजरात। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सूझबूझ और दूरदर्शी निवेश एक बार फिर चर्चा में है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के शाहपुर क्षेत्र में वर्ष 2011 में खरीदी गई उनकी जमीन आज कई गुना मूल्य के साथ रियल एस्टेट जगत में मिसाल बन चुकी है। बताया जाता है कि वर्ष 2011 में अमिताभ बच्चन ने शाहपुर इलाके में करीब 5.72 एकड़ यानी लगभग 14 बीघा जमीन 7 करोड़ रुपये में खरीदी थी। उस समय यह जमीन एक पारिवारिक खुशी से भी जुड़ी थी, क्योंकि उसी वर्ष उनकी पोती आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था।

समय के साथ इस जमीन की कीमत में जबरदस्त उछाल आया। लगभग 15 वर्षों के अंतराल में इस भूमि का मूल्य करीब 30 गुना बढ़ गया है। वर्तमान समय में इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 210 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रियल एस्टेट विशेषज्ञों के अनुसार, गांधीनगर क्षेत्र में तेजी से हुए विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और व्यावसायिक गतिविधियों के बढ़ने के कारण जमीन के दामों में यह ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है।

अब इस बहुमूल्य जमीन को लेकर बच्चन परिवार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस जमीन पर वाणिज्यिक और आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए मुंबई की प्रतिष्ठित लोटस डेवलपर्स कंपनी के साथ समझौता किया है। इस करार के तहत परियोजना की रूपरेखा तैयार करने और निर्माण कार्य की पूरी जिम्मेदारी डेवलपर कंपनी की होगी, जबकि जमीन का स्वामित्व बच्चन परिवार के पास ही रहेगा।

बताया जा रहा है कि जैसे ही परियोजना पर कार्य शुरू होगा, उसे पूरी तरह से विकसित होने में लगभग चार वर्षों का समय लगेगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद गांधीनगर के शाहपुर क्षेत्र में आधुनिक आवासीय और व्यावसायिक सुविधाओं का नया केंद्र विकसित होने की उम्मीद है।

अमिताभ बच्चन का यह निवेश न केवल आर्थिक दृष्टि से बेहद सफल साबित हुआ है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सही समय पर किया गया निर्णय आने वाले वर्षों में किस तरह बड़ी उपलब्धि में बदल सकता है। बच्चन परिवार का यह कदम अब निवेशकों और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
और नया पुराने