सोशलिस्ट पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू, कार्यकर्ताओं के गोपनीय वोट से चुने जायेंगे पदाधिकारी और प्रत्याशी

पटना / 14 जनवरी 2026 : सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने राज्य में विशेष सदस्यता अभियान प्रारम्भ कर दिया है। इस अवसर पर संगठन-निर्माण एवं प्रत्याशियों के चयन सम्बन्धी नियमावली का बुकलेट भी जारी किया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के प्रति राज्य के लोगों में एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। जेपी एवं लोहिया के वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाने वाली इस पार्टी से लोगों को कई सकारात्मक अपेक्षाएं हैं जिसे देखते हुए आज विशेष सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई है। कोई भी व्यक्ति पार्टी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। 

धनंजय ने बताया कि साथ-साथ संगठन निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। प्रथम चरण में राज्य एडहॉक कमिटी द्वारा जिला से लेकर ग्राम तक की एडहॉक कमिटियों की नियुक्ति की जायेगी। उसके तुरंत बाद कार्यकर्ताओं के गोपनीय वोटिंग एवं पारदर्शी गिनती के माध्यम से ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की स्थायी कमिटियों का गठन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों में सांसद एवं विधायक प्रत्याशियों का चयन भी उस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के गोपनीय वोटिंग एवं पारदर्शी गिनती के माध्यम से ही किया जायेगा। 

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, प्रदेश कमिटी सदस्य आयुष श्रीवास्तव, यूथ एवं छात्र विंग की प्रदेश प्रभारी जिया रंजन इत्यादि भी मौजूद रहे।
और नया पुराने