Jamui: लायंस क्लब ऑफ जमुई ने मनाया संस्थापक मेलविन जॉन्स का जन्मदिवस व मकर संक्रांति, किया चूड़ा–गुड़ का वितरण

जमुई/बिहार। लायंस क्लब ऑफ जमुई द्वारा लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉन्स के जन्मदिवस एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक सेवा एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने परंपरागत रूप से चूड़ा, गुड़ एवं तिलवा का वितरण कर पर्व को सादगी और सेवा भावना के साथ मनाया।

यह कार्यक्रम जमुई प्रखंड अंतर्गत खड़गौर के लालू नगर में आयोजित किया गया, जहां क्षेत्र के लगभग 60 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ जमुई के सचिव डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा के साथ-साथ क्लब के सक्रिय सदस्य श्रीकांत केशरी, विजय कुमार सर्राफ, सुजीत कुमार, भोला रजक सहित अन्य सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वितरण कार्य को व्यवस्थित एवं सफल रूप से संपन्न कराया।

कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित स्थानीय लोगों ने लायंस क्लब ऑफ जमुई द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित में कार्य करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की।
और नया पुराने