Subscribe Us

Header Ads

मानसून में अपनी त्वचा का कैसे रखें ख्याल, जानें तरीका


नई दिल्ली, 2 अगस्त 2024। वैसे तो हम सभी हर मौसम में अपनी त्वचा का अच्छे से ध्यान रखते हैं, मगर क्या, आप जानते है कि मानसून के सीजन में त्वचा को खास तरह की देखभाल की जरूरत होती है। बरसात के मौसम में उमस और नमी रहती है, जिससे पूरे दिन त्वचा चिपचिपी रहती है। ऐसे में लोगों के सामने कई तरह की परेशानियां आती हैं। जिनकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव होती है, उन्हें जलन के साथ चेहरे पर पिंपल जैसी परेशानी उठानी पड़ती है।

ज्यादा पसीना आने से त्वचा ऑयली हो जाती है, जिसके कारण काफी सारी समस्याएं आती हैं। कील-मुंहासों के अलावा अन्य परेशानियों से निपटने के लिए आप कुछ घरेलू चीजें अपनाकर अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं।

स्‍क्रीन एक्सपर्ट की मानें तो बरसात के मौसम में ज्यादा ह्यूमिडिटी होती है। ऐसे में त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाती है, जिससे त्वचा से संबंधित काफी सारी परेशानी आती है। ऐसे में त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते है कि इस मौसम में ऐसे क्या उपाय करें जिससे त्वचा साफ और बेदाग रहे।

इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने फेस को दिन में कई बार साफ पानी से वॉश करें। इसके अलावा अगर चेहरे पर कोई दाना हो गया है तो कोशिश करें कि इसे बार-बार हाथ न लगाए, और इसे फोड़ने की तो बिल्कुल भी न सोचें।

त्वचा की देखभाल के लिए इस मौसम में जरूरी हो तो मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो इसे साफ करने के लिए किसी हल्‍के और सूती कपड़े का ही इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसे में चेहरे पर आप ज्यादा प्रेशर देंगे तो त्वचा लाल पड़ सकती है। कोशिश करें कि जिस कपड़े का इस्तेमाल आप त्वचा को साफ करने के लिए कर रहे हैं, उसे साफ रखें।

सोने से पहले अपने चेहरे को जरूर अच्छे से साफ करें, इसके लिए आप किसी अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो आपकी त्वचा का ख्याल रखने में आपकी मदद करते हैं। इसके साथ ही आप घर की रसोई में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकते हैं।