Subscribe Us

Header Ads

Jamui: गिद्धौर के फल व्यवसाई संजय कुमार केशरी का निधन, पटना के अस्पताल में थे भर्ती

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 16 अगस्त 2024, शुक्रवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत निवासी फल व्यवसाई संजय कुमार केशरी का बीते गुरुवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। वो करीब 42 वर्ष के थे।

बीते माह गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक परिसर में अपने फल दुकान पर फिसल गए थे, जिसमें उनके गर्दन में चोट आई थी। जिसके बाद से वे पटना के एक अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत थे एवं बीते शनिवार को उन्हें पटना स्थित आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्वास्थ्य सुधार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे आईजीआईएमएस में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं संजय कुमार केशरी के निधन पर पूरे गिद्धौर में शोक का माहौल है। उनके पीछे परिवार में उनकी पत्नी एवं तीन बेटियां रह गई हैं।

संजय कुमार केशरी के निधन पर उनके भाई एवं पूर्व प्रमुख शंभू कुमार केशरी, भाजपा नेता मनीष पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम, पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी, उप मुखिया रूबी कुमारी, पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रतन राम, सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष साह उर्फ आशीष, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, मौरा पंचायत के मुखिया धनराज यादव, सेवा पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर पंडित, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, व्यवसाई राजीव बरनवाल, शिक्षक राजीव कुमार बरनवाल उर्फ शंभू, जमुई न्यायालय के पेशकार कुंदन कुमार सिन्हा, पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटू, आनंद कंचन सिंह, विक्की कुमार, व्यवसाई शिवशंकर केशरी, जदयू व्यवसाई प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, गौतम केशरी, बमबम केशरी, भोला केशरी, राजवंश केशरी, गुड्डू बरनवाल, अजय बरनवाल, विजय बरनवाल, अशोक केशरी, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ सहित अन्य ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।