Jamui: लक्ष्मीपुर थाना परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 अगस्त 2024, शनिवार | रिपोर्ट – अभिलाष कुमार : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई।इसके पहले सिपाहियों ने पैरेड किया।

सिपाहियों द्वारा देशभक्ति नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पुलिस बल के जवानों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया।

मौके पर एसआई शंभू कुमार, एसआई  ज्योति कुमारी, एसआई सावन कुमार, एसआई विनोद कुमार, एस आई  लक्ष्मण पासवान, पीएसआई वंदना कुमारी, पीएसआई अनिकेत कुमार सहित अन्य गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं  स्थानीय युवा उपस्थित रहे।
और नया पुराने