पटना / 30 दिसम्बर 2025 : उन्नाव गैंगरेप में सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर मामले में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं यूपी चुनाव प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देश की बहन-बेटियों के नाम एक अपील जारी कर उन्हें जागते रहने और अपनी आवाज को बुलंद बनाये रखने का संदेश जारी किया है।
धनंजय कुमार सिन्हा का पोस्ट :
देश की लड़कियों-महिलाओं ने आँखें तरेरी तो केन्द्र सरकार टेंपररली थोड़ा बैकफुट पर तो चली गई है लेकिन जैसा की पीड़िता के वकील बता रहे हैं कि CBI ने बस किसी तरह जैसे-तैसे ऊपरी मन से सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलीलें रखी, इससे यही पता चलता है कि केन्द्र सरकार के नुमाइंदे अब भी पूर्व #भाजपा विधायक एवं नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर को छुड़ाने पर आमदा हैं। थोड़ा दिन बीत जाने पर वे इसके लिये पुनः प्रयास करेंगे।
*सवाल यह उठता है कि क्यों केन्द्र सरकार और भाजपा कुलदीप सिंह सेंगर को छुड़ाने के लिये व्याकुल है ?*
दरअसल, केन्द्र सरकार में एवं भाजपा में कुलदीप सिंह सेंगर जैसे अनेकों नेता हैं, वे कुलदीप को छुड़ाकर भविष्य के लिये अपनी राह को आसान और सुरक्षित बनाये रखना चाहते हैं। कुलदीप को छुड़ाकर वे न्यायपालिका के निर्णयों में ऐसा एक उदाहरण रिकॉर्ड करना चाहते हैं जिससे भविष्य में उन्हें भी बचने का रास्ता मिल सके जब वे कुलदीप की तरह फंस जाएं।
न्यायपालिका में भी कुलदीप जैसे अनेकों लोग हैं जो इसमें सहयोग करके खुद के भविष्य की राह को सुगम बनाये रखना चाहते हैं।
इसलिए जागती रहना देश की बहन और बेटियों ! तुम्हारे जागते रहने से ही तुम्हारी सुरक्षा सुनिश्चित हो पायेगी। अपनी आवाज को बुलंद रखना, तैयार रहना कि जब भी सरकार कुलदीप जैसे लोगों को छुड़ाने की कोशिश करे, तुम्हारी सामुहिक आवाज से सरकार का जिगर काँप जाये।
विदित हो कि बीते दिन कुलदीप सिंह सेंगर को उच्च न्यायालय से उन्नाव गैंगरेप मामले में बेल मिल गई थी लेकिन देश भर में इसके खिलाफ आवाजें उठने लगी तो सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट रूखे मन से इस बेल के खिलाफ पेटीशन दिया जैसा कि पीड़िता के वकील बता रहे हैं। तत्काल सुप्रीम कोर्ट ने इस बेल को होल्ड पर रख दिया है।
Tags:
Bihar

