Subscribe Us

Header Ads

Varanasi: डीएम ने की शिक्षा विभाग के "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के प्रगति की समीक्षा, दिये निर्देश

/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 8 अगस्त 2024, गुरुवार : डीएम एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला रायफल क्लब सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के अन्तर्गत जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध न हो यथा राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, राजकीय हाईस्कूल धौरहरा का पैसा शासन को वापस कर दिया जाय। साथ जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य गतिमान है वहाँ पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित विकास खण्ड के अभियन्ता के साथ गुणवत्ता की जाँच कर आख्या उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, यूपीआरएनएसएस एवं यूपीसिडकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।